आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर भोपाल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग की नयी रूपरेखा तैयार करना था। इस कार्यशाला में निटर भोपाल के फैकल्टी मेंबर्स ने अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क एवं आउटकम बेस्ड एजुकेशन के अनुरूप बनाने पर विचार विमर्श किया एवं अपने सुझाव दिए। संस्थान के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने इस कार्यशाला का उद्घाटन किया एवं कहा कि अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग का नया स्वरुप विद्यार्थियों, उद्योगों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग से विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण एवं कार्य अनुभव प्राप्त हो सकेगा एवं उन्हें बेहतर रोजगार, उच्च शिक्षा एवं उद्दमिता के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इस कार्यशाला में बोर्ड ऑफ़ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग चेन्नई ,कानपूर,कोलकाता ,मुंबई के डायरेक्टर व्ही एस पांडे,डायरेक्टर, एस के मेहता , एस एम् एजाज़ , पी एन जामले ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यशाला के समन्वयक बी.एल. गुप्ता थे ।