आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: चाइल्ड एक्टर आरुष नंद ने अब तक बॉलीवुड, हॉलीवुड, मराठी मूवी सहित 150 से अधिक एड फिल्में और 90 से अधिक प्रोजेक्ट डबिंग कर चुके हैं। इन दिनों आरुष फेमस कार्टून ‘भैयाजी बलवान’ में भैया जी और रोरो और हीरो में आवाज देने के साथ रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में यंग जरार का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बात की।

150 से ज्यादा एड फिल्में, 9-10 मूवीज में काम कर चुका हूं

साल 2019 में रिलीज हुई लायन किंग फिल्म में सिंबा रोल के लिए आवाज दिया था। यह शाहरुख खान के बेटे का यंगर रोल है। इसके बाद जोजो रॉबर्ट में जोजो को आवाज दी है। वेब सीरीज रेजिंग डिऑन में डिऑन, स्टिल वॉटर में काल, डग अनप्लक्स में डग को आवाज दी ही।

इसके अलावा लॉक एंड की, छोटा भीम किरमदा का कहार में कृष्णा की आवाज बनने के साथ 90 से अधिक प्रोजेक्ट की डबिंग कर चुका हूं। इन दिनों भैयाजी बलवान शो में लीड रोल भैया जी को और हीरो और रोरो शो में नाचो को आवाज देता हूं। लेकिन मैंने एड फिल्म से एक्टिंग से शुरुआत की। अब तक 150 अधिक एड फिल्में और 9-10 मूवी कर चुका हूं।