आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पॉपुलर टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी की फिल्म लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर हाल ही में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई। इस फिल्म में ऋत्विक के अपोजिट अपूर्वा अरोड़ा नजर आ रही हैं।
हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान ऋत्विक ने बताया कि इस फिल्म में उन्हें चंपू जैसा लुक दिया गया था। इस वजह से वो शुरूआत में खुश नहीं थे। इतना ही नहीं उनके दोस्त भी उनके लुक का काफी मजाक उड़ाया करते थे।
पवित्र रिश्ता ने दिलाई पहचान: ऋत्विक
ऋत्विक धनजानी ने अपनी पसंदीदा फिल्मों पर बात करते हुए कहा- मुझे रॉम-कॉम देखना बहुत पसंद है। मेरा फेवरेट जॉनर रोमांस हैं। मैं आज जिस भी मुकाम तक पहुंचा हूं वो कहीं न कहीं पवित्र रिश्ता में अपने रोमांटिक किरदार की वजह से ही कर पाया हूं।
काफी लंबे समय बाद मुझे ऐसा कोई प्रोजेक्ट ऑफर हुआ जिसमें ट्रेवलिंग का कॉन्सेप्ट भी था और रोमांस भी। सच कहूं तो, इसे हामी भरने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प ही नहीं था।
फिल्म की शूटिंग के दौरान एडवेंचर एक्टिविटी न कर पाने की वजह से गुस्से में था: ऋत्विक
सिंगापुर में शूटिंग का अनुभव अच्छा तो था ही लेकिन सच कहूं तो कई बार गुस्सा भी खूब आता था। जितने भी एडवेंचर भरे स्पोर्ट्स थे, जितने भी मस्ती वाले चीजें थी वो मेरा किरदार कर ही नहीं रहा था। शूटिंग के दौरान मैं देखता था की दूसरे किरदार भरपूर मस्ती कर रहे हैं।
अपूर्वा अरोड़ा जो सितारा का किरदार निभा रही हैं, वह स्काई डाइविंग कर रही हैं, एडवेंचर से भरे स्पोर्ट्स कर रही हैं और मैं सिर्फ बैठे-बैठे देख रहा था। आधे से ज्यादा समय तो मैंने गुस्से में निकाल दिया क्योंकि मुझे वह सब चीजें करनी थी। वैसे उसके अलावा प्रोडक्शन टीम बहुत अच्छी थी। ज्यादातर टीम मेंबर्स मेरे पुराने दोस्त हैं, उनके साथ बहुत मजा किया।
दोस्तों ने भी मेरे लुक का बहुत मजाक बनाया: ऋत्विक
तकरीबन 8 महीने से हम इस फिल्म की तैयारी कर रहे थे। जब पहली बार मैंने अपने लुक के लिए बाल कटवाए तो खुद पर ही बहुत शर्म आने लगी। सोशल मीडिया पर भी फोटो नहीं लगाता था ये सोचकर की लोग क्या सोचेंगे। मैंने अपने कुछ खास दोस्तों को अपनी फोटो भेजी तो वे खूब हंसने लगे। सभी ने मेरा बहुत मजाक उड़ाया था। हां, लेकिन इसी बीच मेरे फैन क्लब के मेंबर्स खुश थे क्योंकि उन्हें ऋत्विक की पुरानी झलक देखने को मिली। इससे मुझे भी थोड़ी बहुत खुशी मिली।
सच कहूं तो फिल्म में मुझे मेरा लुक बिलकुल पसंद नहीं आया। मुझे पूरा चंपू लुक दिया गया था। मेरा लुक, मेरे कपड़े, मेरे बाल, मुझे कुछ नहीं अच्छे लगे। शुरू में मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता था, लेकिन जब मैं अपने डायरेक्टर के साथ सिटिंग्स करने लगा तब मुझे एहसास हुआ की वे अपने किरदार को लेकर पूरी तरह से क्लियर हैं। मैं डायरेक्टर का एक्टर हूं, मैं उन पर पूरा यकीन करता हूं। वक्त के साथ-साथ मैंने भी इस किरदार को एक्सेप्ट किया।