बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज (11 अक्टूबर 2022) को 80 साल के हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म राजा हिंदुस्तानी के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से लेकर आज तक वह लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के सामने ना जाने कितने एक्टर आए और कितने गए। लेकिन बिग बी आज भी वहीं के वहीं हैं।
ऋतिक के पैदा होने तक स्टार बन चुके थे अमिताभ
चलिए जानते हैं ऐसे कुछ कलाकारों के नाम जिन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने ही अपना करियर शुरू किया और आज एक सुपरस्टार बन चुके हैं। इनमें से कुछ नाम तो ऐसे हैं जिन्हें सुनकर आपको यकीन भी नहीं होगा। 80 वर्षीय अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म 1969 में आई थी और ऋतिक रोशन डेट ऑफ बर्थ ही 10 जनवरी 1974 है।
अजय से लेकर आमिर तक सब बिग बी के सामने आए
ऋतिक रोशन जब एक साल के हुए तब तक अमिताभ बच्चन 36 फिल्में बना चुके थे। इनमें जमीन, शोले, सौदागर और नमक हराम जैसी फिल्में भी शामिल थी। इतना ही नहीं, फरहान अख्तर, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, शाहिद कपूर, आमिर खान, टाइगर श्रॉफ, अनुपम खेर, वरुण धवन, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी और जीतेंद्र जैसे सितारे भी अमिताभ के सामने ही इंडस्ट्री में आए हैं।
इंडस्ट्री में ज्यादातर सब अमिताभ के जूनियर
इस लिस्ट में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे शामिल हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल, आर माधवन, अर्जुन कपूर, संजय दत्त, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, राजकुमार राव, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, पंकज त्रिपाठी और विवेक ओबेरॉय जैसे ना जाने कितने ही नाम हैं जिनका या तो जन्म अमिताभ के सुपरस्टार बनने के बाद हुआ या वो फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बाद आए।