आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर भोपाल के ट्रेनिंग प्रोग्राम्स में नार्थ ईस्ट स्टेट के टीचर्स काफी संख्या में आ रहे हैं। निटर निदेशक सी.सी. त्रिपाठी ने इन टीचर्स को सम्बोधित करते हुआ कहा की एक भारत श्रेष्ट भारत योजना के तहत नार्थ ईस्ट स्टेट के टीचर्स एवं स्टूडेंट्स को देश के दूसरे हिस्से से पर्सन टू पर्सन कनेक्ट हेतु युवा संगम, स्टूडेंट्स टीचर्स एक्सचेंज जैसी महत्वपूर्ण योजनाए चल रही हैं। इन योजनाओं से पर्यटन, परंपरा, प्रगति, प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में उत्तर पूर्वी राज्य जागरूक एवं मुख्यधारा के साक्षी बने हैं एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं । सी.सी. त्रिपाठी ने कहा की निटर भोपाल की फैसिलिटीज नार्थ ईस्ट स्टेट्स के स्टूडेंट्स टीचर्स के लिए हमेश उपलब्ध हैं। निटर भोपाल अपने यहाँ की इंटर्नशिप ,अप्प्रेन्टिसशिप में नार्थ ईस्ट के स्टूडेंट्स को अवसर प्रदान करेगा। निटर भोपाल ने नार्थ ईस्ट स्टेट्स में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उल्लेखनीय कार्य किया हे। नागालैंड पॉलिटेक्निक के ए रेंटसामो तासोपे ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा की निटर भोपाल की सभी ट्रेनिंग्स उनके लिए काफी लाभदायक होती हैं। यहाँ की सभी सुबिधाएँ खान पान हमारे लिए अनुकूल हैं। इस अवसर पर निटर भोपाल के डीन पी के पुरोहित, आर के दीक्षित पराग दुबे डॉ बशीरउल्ला शेक एवं नागालैंड के टीचर्स उपस्थित थे।