आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: OMG 2 के बाद अब अक्षय कुमार की चार फिल्में रिलीज होने के लिए लाइन्ड अप हैं। इनमें वेडात मराठे वीर दौड़ले सात, कैप्सूल गिल, बड़े मियां छोटे मियां और सी शंकरन की बायोपिक शामिल है। ‘बड़े मियां छोटे मियां अगले साल ईद पर आएगी। वेडात मराठे वीर दौड़ले सात इसी साल नवंबर में आएगी। कैप्सूल गिल भी इसी साल आने की तैयारी में है।
वहीं, सी शंकरन की बायोपिक- स्काईफोर्स अगले साल रिलीज रिलीज हो सकती है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में सारा अली खान भी हैं। उनके अपोजिट वीर पहाड़िया को कास्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीर पहाड़िया सारा के एक्स बॉयफ्रेंड रहें हैं। वीर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती भी हैं।
फिल्म स्काईफोर्स में एयर फोर्स अफिसर बने हैं वीर पहाड़िया
इस फिल्म में कास्टिंग को लेकर सूत्र और भी दिलचस्प जानकारी साझा करते हैं। सूत्रों के मुताबिक वीर पहाड़िया इस फिल्म में सारा के अपोजिट नजर आएंगे। फिल्म में वीर पहाड़िया एयर फोर्स ऑफिसर का रोल करेंगे। वीर की अभिजीत गोखले के साथ अलग से ट्रेनिंग हो रही है। इसे संदीप केवलानी डायरेक्ट करेंगे।
अमर कौशिक फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। स्काईफोर्स के लखनऊ शेड्यूल के लिए टीम 16 अगस्त को रवाना होगी। मगर अक्षय वहां 18 को पहुंचेंगे। इस फिल्म की कास्टिंग का जिम्मा प्रोडक्शन हाऊस ने अभिषेक बनर्जी की टीम को दिया हुआ है।
एयरलिफ्ट के बाद अक्षय के साथ फिर नजर आएंगी निम्रत
इस महीने अक्षय स्काईफोर्स की बची हुई शूटिंग फिर से शुरू कर रहे हैं। सूत्रों की खास जानकारी के मुताबिक ये तो कन्फर्म है कि इस फिल्म में निम्रत कौर भी हैं। एयरलिफ्ट के बाद निम्रत फिर से अक्षय के अपोजिट नजर आएंगी।
जल्द शुरू होगी जॉली LLB 3, हेरा फेरी 3 की शूटिंग
इन फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के आने के चांसेस हैं। उसके साथ वेलकम 3 और‘आवारा पागल दीवाना 3 की शूटिंग भी शुरू होने वाली है। इनके अलावा ‘जॉली LLB 3’ की भी स्क्रिप्ट पूरी है।