Harmanpreet Kaur Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्वकप का खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय टीम महज 5 रनों से हार गई। जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भावुक हो गई। टीम इंडिया के पास यह मुकाबला जीतने का पूरा मौका था। लेकिन मैच ऑस्ट्रेलिया के हित में रहा।
नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी गुरुवार को केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने रोचक अंदाज में भारत को आखिरी ओवर में 5 रन से हरा दिया। एक बार फिर भारतीय टीम और उनके फैंस का विश्वकप के नॉकऑउट स्टेज में आकर दिल टूटा है। ऑस्ट्रेलिया से मिली यह हार टीम इंडिया जल्दी नहीं भुला पाएगी। वहीं इस चुबने वाली हार के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इमोशनल बयान भी दिया है।
हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल के बाद दिया इमोशनल बयान
हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि वह इस मैच से ज्यादा अनलकी नहीं हो सकते। क्योंकि एक समय जब कौर और जेमिमा रोड्रिगेज एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच आसानी से जीत जाएगा। लेकिन अंत में मैच ऑस्ट्रेलिया टीम की झोली में गिरा। इस हार के बाद इमोशनल होकर भारतीय कप्तान ने इंटरव्यू में कहा कि ‘इससे ज्यादा अनलकी नहीं हो सकते, हमने वह मोमेंटम पाया जब मैं और जेमिमा बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन उसके बाद हार जाना, इसकी हमें उम्मीद नहीं थी। जिस तरह से मैं रनआउट हुई, उससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात और क्या होगी। हमने मीटिंग के दौरान आखिरी गेंद तक लड़ने की बात की बात की थी। नतीजा हमारे हित में में नहीं रहा, लेकिन जिस तरह से हम खेले मैं खुश हूं।’
जेमिमा रोड्रिगेज को सराहा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टॉप आर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 24 गेंदों में 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद वह टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा पाई। लेकिन मैच के बाद कप्तान ने उनकी जमकर तारीफ की। हरमनप्रीत ने उनके सन्दर्भ में कहा ‘जेमिमा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए उन्हें पूरा क्रेडिट जाता है। ऐसे प्रदर्शनी देख कर खुशी हुई। उन्हें अपना नेचुरल स्वाभाविक खेल खेलते देख खुशी हुई।’