पंत के आईपीएल 2023 में न खेलने से दिल्ली कैपिटल्स (DC) को नए कप्तान की तलाश करनी पड़ सकती है।
सड़क दुर्घटना में घायल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का देहरादून के अस्पताल में इलाज जारी है। ताजा खबर यह है कि क्रिकेटर को पूरी तरह से ठीक होने और मैदान पर लौटने में 6 माह तक का समय लग सकता है। मतलब यह कि ऋषभ पंत इस साल का आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। सवाल यही है कि उनके स्थान पर टीम इंडिया में किसे शामिल किया जाएगा और आईपीएल में उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली की टीम का कप्तान कौन होगा?
एम्स ऋषिकेश के डॉ. कमर आजम के अनुसार, पंत को लिगामेंट की चोट से उबरने में कम से कम तीन से छह महीने लगेंगे। यदि चोट गंभीर हुई, तो उसे भरने में अधिक समय लग सकता है। पंत के माथे पर दो कट लगे, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया और साथ ही उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे और पीठ पर चोटें आई हैं।
कौन बनेगा दिल्ली का कप्तान
आईपीएल 2023 मार्च में शुरू होने जा रहा है और मई में समाप्त होना है। पंत के आईपीएल 2023 में न खेलने से दिल्ली कैपिटल्स (DC) को नए कप्तान की तलाश करनी पड़ सकती है। ऑस्ट्रेलियाई डेविड वार्नर फ्रेंचाइजी के लिए पहली पसंद हो सकते हैं। वार्नर ने पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी और 2016 में उन्हें खिताब भी दिलाया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 नौ फरवरी से शुरू होगी, जिसमें चार टेस्ट खेले जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, तीन नाम ऐसे हैं, जिन पर चर्चा शुरू हो चुकी है। ये हैं केएस भरत, उपेंद्र यादव और ईशान किशन हैं। यहां तक कि केरल के विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन भी दौड़ में हैं।