आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान हाल ही में पलक तिवारी के साथ मुंबई के जुहू PVR से निकलते हुए स्पॉट हुए। दोनों ने बार्बी फिल्म भी देखी। इस दौरान इब्राहिम अली खान किसी से फोन पर बात कर रहे थे।

उन्होंने फोन पर पैपराजी को लेकर कुछ कमेंट भी किए। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। इस दौरान उनके हाथ में पलक का जैकेट भी था।

इब्राहिम बोले- मीडिया मेरे मुंह में घुस गया है

वीडियो में इब्राहिम कह रहे हैं- आ जाओ, आ जाओ, मीडिया भी है यहां पे जो मेरे मुंह में घुस गए हैं। एकदम मुंह में घुस गए हैं। हां चलो..

इतना कहने के बाद पैपराजी इब्राहिम से पूछते हैं कि आप कैसे हैं ? इब्राहिम इस बात का कोई जवाब नहीं देते हैं। थोड़ी देर बाद वो कहते हैं- थैंक यू, थैंक यू..

पैपराजी ने पूछा कैसे हो, इब्राहिम ने नहीं दिया जवाब

इब्राहिम ने पैपराजी को रास्ते से हटने और चलने के लिए जगह देने के लिए भी कहा। पैपराजी ने दोबारा पूछा कि आप कैसे हैं इब्राहिम लेकिन इस बार भी उन्होंने की जवाब नहीं दिया। इब्राहिम को ये भी पसंद नहीं आया कि पैपराजी बार-बार उनका नाम ले रहे हैं।

इस पर उन्होंने कहा- हां यहीं हूं भाई! उन्होंने लिफ्ट का वेट करते हुए भी पैपराजी को कहा- आप लोग जाओ, लिफ्ट तो चली गई अब क्या आप लोग यहीं खड़े रहोगे ?

यूजर्स बोले- फिल्म रिलीज होगी तो खुद मीडिया के पास आएंगे

इस वजह से अब सोशल मीडिया पर इब्राहिम अली को ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- घमंडी नेपो किड! जब आपकी फिल्म रिलीज होगी तब आप मीडिया में आने के लिए कोई भी ड्रामा करने को तैयार हो जाएंगे।

वहीं एक यूजर ने लिखा- ये ऐटिट्यूड तो ऐसे दिखा रहे हैं जैसे इनके पास बहुत पैसे हैं। अगर इनके पेरेंट्स स्टार नहीं होते, तो इनकी क्या पहचान होती ? वहीं, एक यूजर ने इब्राहिम की तुलना उनकी बहन सारा से भी की।

थिएटर से बाहर निकलते वक्त इब्राहिम और पलक एक-दूसरे के साथ नहीं दिखे। उन्होंने मीडिया की नजरों से जैकेट छुपाने की भी कोशिश की। इससे पहले भी कई बात इब्राहिम अली और पलक तिवारी को साथ में स्पॉट किया जा चुका है।