आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंदौर में शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी बालकृष्ण व्यास के घर पर छापा मारा है। दिल्ली से आई सीबीआई टीम को बड़े घोटाले का इनपुट मिला है। सीबीआई अधिकारी शुक्रवार अलसुबह शहर की पॉश कॉलोनी बसंत विहार पहुंचे। यहां पहुंचते ही अधिकारियों ने अपना परिचय देकर मोबाइल जब्त कर लिए। सभी के बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया। घर के अंदर भी किसी को प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

व्यास बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ थे। सीबीआई कार्रवाई के दौरान उनकी पत्नी घर पर है। एक बेटी मुंबई और एक विदेश में रहती है। मामला एक बड़े घपले का है, जिसमें सीबीआई उनके जमीन, मकान, बैंक खाते आदि की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल अधिकारी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

छिंदवाड़ा पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, कहा-कमलनाथ का तिलिस्म टूटेगा

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ का तिलिस्म टूटेगा। विजयवर्गीय ने धार्मिक आयोजन पर कहा कि कमलनाथ झाबुआ में कुछ बोलते हैं और छिंदवाड़ा में कुछ बोलते हैं।