आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ACC इमर्जिंग एशिया कप में बुधवार को इंडिया A और पाकिस्तान A के बीच ग्रुप B का मुकाबला खेला जाएगा। मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होगा। अब तक भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अजेय हैं। भारत पहले और पाकिस्तान अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। दोनों ग्रुप का आखिरी मैच खेलेंगे।
मैच से पहले इंडिया के प्लेयर्स बोले, ‘भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा ही हाई इंटेंसिटी वाला रहता है। इस बार भी प्रेशर रहेगा, हमें उसे मैनेज करना ही सीखना है।’
उप कप्तान अभिषेक शर्मा बोले- प्रेशर महसूस कर रहा हूं
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले इंडियन प्लेयर्स ने मैच की एक्साइटमेंट बयां की। इंडिया-ए के उप कप्तान अभिषेक शर्मा बोले, ‘बचपन से जब भी इंडिया-पाकिस्तान मैच हुआ, बहुत एक्साइटमेंट के साथ देखा। अब हमें मौका मिला है तो मैं एक्साइटमेंट के साथ प्रेशर भी महसूस कर रहा हूं।’
विकेटकीपर ध्रुव जुरेल बोले, ‘भारत-पाकिस्तान के बीच बहुत बड़ी राइवलरी है, इस मैच में अलग ही थ्रिल रहेगा।’
तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर बोले, ‘इंडिया-पाकिस्तान मैच में इमोशन और माहौल हाई इंटेंसिटी का रहता है।’
कप्तान यश धुल बोले, ‘प्रेशर तो हमेशा ही रहेगा। प्रेशर मैनेज करना ही चुनौती रहेगी।’
भारत ने ग्रुप के दोनों मैच जीते
भारत ने टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच में जीत हासिल की है। यश धुल की कप्तानी में भारत ने पहले UAE को 8 विकेट से हराया। वहीं, नेपाल को 9 विकेट से एकतरफा मुकाबले में हराया था। भारतीय गेंदबाजों ने दोनों ही मैचों में विरोधी टीम को ऑल आउट किया है। इसके साथ ही भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है।
हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए है। उन्होंने पहले UAE के खिलाफ 4 और नेपाल के खिलाफ 2 विकेट लिए। वहीं, यश धुल ने पहले मैच में 108 रन बना कर भारत की ओर से इकलौता शतक लगाया।
पाकिस्तान भी टूर्नामेंट में अब तक अजेय
पाकिस्तान ने भी भारत की तरह ही पहले दो मैच जीते। पाकिस्तान इस समय पॉइंट्स टेबल में भारत के नीचे दूसरे नंबर पर है। पहले मैच पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम में UAE के खिलाफ 309 का स्कोर बनाया और 184 रन से मैच जीता। वहीं, नेपाल के खिलाफ टीम ने 4 विकेट से मैच जीता।
पिच रिपोर्ट
आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच संतुलित है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और बीच के ओवरों में स्पिनर अपना गेम दिखाएंगे। पिच पर जम जाने के बाद बैटर बड़े शॉट्स खेल सकते है। इस विकेट पर पहली पारी का स्कोर लगभग 280 रन हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडिया ए: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश धुल (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राजवर्धन हंगरगेकर, हर्षित राणा और आकाश सिंह।
पाकिस्तान ए: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), कामरान गुलाम, ओमैर यूसुफ, मुबासिर खान, अमाद बट, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी।
कब और कहां होगा मैच
मैच श्रीलंका के कोलंबो में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। मैच स्टार स्पोर्ट्स और फैन कोड पर टेलीकास्ट होगा।