आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन दिनों बेहद चर्चा में है। रिलीज के बाद से ही फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच आलिया ने फिल्म की सक्सेस पर फैंस के लिए स्पेशल नोट शेयर करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा है। एक्ट्रेस ने को-स्टार रणवीर सिंह और करण के साथ एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें तीनों साथ में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। आलिया ने इस पोस्ट के साथ फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट किया है।

आलिया ने फिल्म की सक्सेस पर शेयर किया इमोशनल नोट

इंस्टाग्राम पोस्ट में आलिया ने लिखा- ‘लव है…तो सब है!! फिल्म को इतना प्यार देने के लिए आप सभी को तहे दिल से शुक्रिया। हम इस बेहद खुश हैं। आप सभी को रॉकी, रानी और उनकी कहानी बनाने वाले की तरफ से बहुत सारा प्यार।’चर्चित फोटो में आलिया-रणवीर दोनों ही व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं करण दोनों के पीछे खड़े हैं।

आलिया का फोटो पर जमकर रिएक्ट कर रहे फैंस

आलिया के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। लोग इसे धर्मा प्रोडक्शन और करण जौहर की सबसे बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं। कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा- सही मायने में बॉलीवुड की वापसी है। दूसरे फैन ने कहा- लंबे समय बाद पूरे परिवार के साथ सिनेमा देखने गया..यह एक बेहतरीन अनुभव था। तीसरे फैन ने लिखा- फिल्म में आपकी परफॉर्मेंस बेहद दमदार थी।

फिल्म में सारा, वरुण और अनन्या ने किया कैमियो

दमदार कास्ट के अलावा करण जौहर की इस फिल्म में सारा अली खान, वरुण धवन और अनन्या पांडे का कैमियो भी है। फिल्म के एक गाने हार्टथ्रोब में सारो ने रॉकी यानी रणवीर सिंह के साथ डांस किया। खुद एक्ट्रेस ने भी सोशल मीडिया पर अपने इस कैमियो की झलक शेयर की थी।

दीपिका ने किया झुमका गिरा रे गाने पर डांस

बीते दिनों रणवीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी रियल लाइफ रानी यानी दीपिका पादुकोण के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस फिल्म के गाने ‘व्हाट झुमका’ के स्टेप्स करते हुए नजर आईं।

वीडियो में रणवीर और दीपिका कार के अंदर दिखे। इस दौरान दीपिका ने रणवीर की फिल्म ‘रॉकी और रानी के गाने ‘झुमका’ का हुक-स्टेप किया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने रणवीर के किरदार रॉकी रंधावा का डायलॉग बोलने की कोशिश भी की। सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका का यह वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है।