आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल-राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल प्रशाल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार ने की, योगाचार्य मनोज शर्मा ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी एवं छात्रों को योग के विभिन्न आसान कराते हुए योग की महत्ता को बताया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव आर एस राजपूत सहित प्राध्यापक, अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार ने कहा कि योग मनुष्य के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा के साथ योग विश्व बंधुत्व के भाव के साथ हमे जोड़ता है।
इस अवसर पर योगाचार्य मनोज शर्मा ने कहा कि योग के द्वारा चित्त की वृतियों को नियंत्रित किया जा सकता है।स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मन वास करता है योग द्वारा मनुष्य का शारिरिक एवं मानसिक विकास संभव है। योग भारत की धरोहर है महर्षि पतंजलि ने अष्टांग योग द्वारा मानव के कल्याण का मार्ग दिखाया।