आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार द्वारा झंडावंदन किया गया कार्यक्रम मे यूआईटी आरजीपीवी के निदेशक सुधीर सिंह भदौरिया सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक,अधिकारी.विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण सहित एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेट्स उपस्थित थे!
स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा राष्ट्र भक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई साथ ही राष्ट्र भक्ति गीतों एवं स्वरचित रचनाओं का भी काव्यपाठ प्रतिभागियों द्वारा किया गया!
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार ने कहा कि विकसित भारत के लिए हमें अपने प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाना होगा यह विकसित विश्वविद्यालय के माध्यम से संभव होगा ! आज आवश्यकता है की हम स्वकेंद्रित होने की बजाए समाज एवं राष्ट्र केन्द्रित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें!