आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के सहकार से संयुक्त तत्वाधान मे “राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० – अनुवर्तन विषय पर” विश्वविद्यालय के सीनेट हाल मे कार्यशाला का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार ने की, कार्यशाला मे यू.आई.टी आरजीपीवी के निदेशक सुधीर सिंह भदौरिया, मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष असीम तिवारी, मैनिट भोपाल से सह- प्राध्यापक अजय पाण्डे सहित यू.आई.टी आरजीपीवी के प्राध्यापक एवं शोधार्थी उपस्थित थे!
इस अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति सुनील कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के लागू होने के तीन वर्ष पूर्ण होने जा रहे है प्रत्येक विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षा संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुवर्तन हेतु सतत प्रयास कर रहे है! प्रत्येक शिक्षक अपनी क्लास रूम टीचिंग मे क्षेत्रीय भाषा को अपनाकर विद्यार्थियों को उनकी मातृभाषा मे विषय समझाकर, तकनीकी का उपयोग करते हुए तथा प्रत्येक विषय मे भारतीय ज्ञान प्रणाली के योगदान को विषय- वस्तु के साथ जोड़कर यदि क्लास रूम टीचिंग करता है तब एनईपी का भाव अनुवर्तन के रूप मे स्वत: आयेगा! सुधीर सिंह भदौरिया, ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० मे प्रस्तावित विषय –वस्तु को ग्राउंड लेवल पर इम्प्लीमेंट करने के लिए शिक्षकों को आगे आना होगा! अजय पांडे ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताओं को रेखांकित किया! कार्यशाला मे आभार प्रदर्शन असीम तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया! कार्यशाला मे प्रश्नोत्तर का आयोजन किया गया!