आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पेड़ पौधों व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा “मिशन ब्रीद्स 2023” का शुभारंभ अपने गोदग्राम तिलेंडी के शासकीय माध्यमिक शाला में छायादार व फलदार पौधों को रोपकर किया गया। इसी के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा आईटीबीपी, एसोसिएशन ऑफ आल इंडस्ट्रीज मंडीदीप, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रायसेन, आईक्यूएसी इत्यादि के सहयोग से निरंतर पौधरोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विश्वविद्यालय परिसर में आईटीबीपी के जवानों के साथ नीम, जामुन, पीपल इत्यादि के पौधे रौपे गये। कार्यक्रम अधिकारी गब्बर सिंह ने बताया कि मिशन ब्रीद्स के तहत इस साल के अंत तक प्रत्येक सप्ताह चिन्हित स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही जनसामान्य को भी इसके लिए प्रेरित करने हेतु