आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद की राज्यस्तरीय सभा का कांग्रेस कार्यालय भोपाल में कांतिलाल के नेतृत्व में आयोजन किया गया |
जिसमें केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से के राजू जो कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की अनुसूचित जनजाति जाति विभाग के अध्यक्ष हैं उपस्थित रहे |
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के प्रभारी जे पी अग्रवाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं जनजाति वर्ग के अनेक विधायक जिनमें प्रमुख रूप से उमंग सिंघार डॉक्टर अशोक मर्सकोले, मेड़ा उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के युवा प्रभाग के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सैयाम द्वारा प्रस्तुत प्रदेश स्तरीय उलगुलान कार्यक्रम का विमोचन सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया गया | अन्य विभागों में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय विक्रांत भूरिया एवं मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू टेकाम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव विनोद इरपाचे द्वारा किया गया। मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश प्रवक्ता राकेश परते के द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों एवं परिषद के सदस्यों को आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से भारी संख्या में परिषद के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परिषद के छात्र विभाग के अध्यक्ष नीरज बारिवा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।