आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत और कृति सेनन नए विवाद में फंस गए हैं। मंगलवार को तिरुपति में फिल्म का फाइनल ट्रेलर जारी हुआ था। इसके बाद फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन और ओम राउत वेंकटेश्वर मंदिर गए। यहां ओम राउत ने कृति को गाल पर किस करके उन्हें गले लगाया। मंदिर परिसर में डायरेक्टर के इस बर्ताव पर लोग भड़क गए हैं। धर्मगुरुओं ने इसे रामायण और माता सीता का अपमान बताया है।

तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा- पति-पत्नी भी मंदिर में ऐसा नहीं करते। ऐसा करना है तो दोनों को होटल के कमरे में चले जाना चाहिए।

बीजेपी सेक्रेटरी ने कहा- ऐसी हरकत अपमानजनक

बीजेपी के स्टेट सेक्रेटरी रमेश नायडू ने सोशल मीडिया पर कृति-ओम राउत को टैग करके लिखा- ‘क्या यह जरूरी है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की हरकत की जाएं। भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में इस तरह किस करना गले लगाना अपमानजनक है। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया।

फिल्म पर लगे थे धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप

इससे पहले मेकर्स ने पिछले साल दशहरा के मौके पर अयोध्या में ‘आदिपुरुष’ का भव्य टीजर लॉन्च किया था, जिसे ऑडियंस से बहुत खराब रिस्पॉन्स मिला था। किरदारों के खराब लुक और VFX के चलते फिल्म का बहुत मजाक बनाया गया था। इतना ही नहीं, मेकर्स पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप भी लगे थे और इसे बैन करने की भी मांग की गई थी। हालांकि, पिछले महीने मई में रिलीज हुए फिल्म के नए ट्रेलर से मेकर्स ने सभी विवादित सीन हटा लिए थे। VFX को भी पहले से काफी बेहतर बनाया गया।

इन कारणों से विवादों में आई थी फिल्म

टीजर आने के बाद लोगों का कहना था कि राम की मूछें नहीं थीं, तो इस फिल्म में ऐसा क्यों दिखाया गया? एक सीन में राम चप्पल तक पहने नजर आ रहे थे, तो लोगों ने इस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राम चप्पल नहीं बल्कि लकड़ी की खड़ाउं पहनते थे। हालांकि, मेकर्स ने इन विवादों को ध्यान में रखते हुए बदलाव भी किए।

फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान के रोल में नजर आए हैं। पहले में उनके शरीर पर चमड़े की बेल्ट होने की वजह से वो भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे थे और उन्हें सबसे कमजोर हनुमान बता रहे थे। मेकर्स ने उनके लुक पर भी काम किया, पहला ट्रेलर आने के बाद हनुमान के किरदार पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला।

लोग सीता बनीं कृति के कपड़ों को भी पसंद नहीं कर रहे थे। टीजर में वो लाइट पर्पल कलर की साड़ी, मेकअप और ज्वेलरी के साथ नजर आ रही थीं। इसे देख लोगों का कहना है कि सीता तो केसरिया कलर के कपड़े पहनती थीं। किरदारों से लुक से लेकर VFX तक, ऐसी चीजों के कारण फिल्म विवादों में आई।