सिड-कियारा फाइनली शादी करने जा रहे हैं। ये कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक रॉयल वेडिंग कर रहे हैं।
बाॅलीवुड के खूबसूरत कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधने में बंधने वाले हैं। सिद्धार्थ और कियारा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब वे फाइनली शादी करने जा रहे हैं। ये कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक रॉयल वेडिंग कर रहे हैं। बीती रात सिड कियारा की संगीत सेरेमनी हुई थी। जिसमें सूर्यगढ़ पैलेस को गुलाबी रंग से सजाया गया था। फैंस को अब दोनों की शादी की फर्स्ट फोटोज का बेसब्री से इंतजार है। आज शाम दोनों सात फेरे लेंगे। सिद्धार्थ और कियारा का प्यार शेरशाह के दौरान परवान चढ़ा था।
सिड और कियारा की रॉयल वेडिंग
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए हैं। करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत से लेकर अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी भी सिड कियारा की शादी में पहुंची हैं। बता दें कि सूर्यगढ़ पैलेस में एक कमरे के एक रात का खर्च डेढ़ लाख रुपये है। सिद्धार्थ-कियारा ने अपने मेहमानों के लिए काफी शादी इंतजाम किए हैं। यहां लग्जीरियस रूम में मेहमानों को स्पा की फैसिलिटी भी दी जाती है। यानी शादी में मेहमानों काफी रिलैक्स और इंजॉय कर पाएंगे।
शाही होगा वेडिंग मेन्यू
वहीं इस सूर्यगढ़ पैलेस में मेहमानों को डेजर्ट सफारी पर जाने का भी मौका मिलेगा। शादी में खाना भी शाही होगा। मेन्यू में ट्रेडिशनल राजस्थानी पकवान जैसे दाल-बाटी चूरमा मेहमानों को सर्व किया जाएगा। इसके अलावा पंजाबी, थाई, चाइनीज और कोरियन पकवान भी शामिल होंगे। सिड कियारा की इस डेस्टिनेशन वेडिंग में जूही चावला भी पहुंची हैं। इस शादी से उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। 6 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा की संगीत सेरेमनी हुई, जहां सूर्यगढ़ पैलेस को गुलाबी रंग की लाइट्स से सजाया गया था।