आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: निकोलस पूरन के सीजन के सबसे तेज अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस की विस्फोटक पारी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 का सबसे रोमांचक मुकाबला जीत लिया। टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक विकेट से हराया।
इस मैच की खासियत यह रही कि आखिरी बॉल तक किसी को पता नहीं था कि कौन जीत रहा है। मैच का आखिरी ओवर नाटकीय रहा। इसमें लखनऊ को 5 रनों की जरूरत थी, लेकिन हर्षल पटेल की गेंदबाजी ने सुपरजायंट्स के बल्लेबाजों को आखिरी बॉल तक बांधे रखा।
213 रन का टारगेट चेज करने उतरी लखनऊ की ओर से विकेटकीपर निकलोस पूरन ने 15 बॉल में सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी जमाई। उनसे पहले मार्कस स्टोइनिस ने 30 बॉल में 65 रन की विस्फोटक पारी खेली। टीम ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर 9 विकेट खोकर पर टारगेट हासिल कर लिया।
इससे पहले, बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने भी विस्फोटक बैटिंग की। विराट कोहली के 61 रन बनाने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने 79 और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रनों की तेज पारी खेली। तीनों अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 212 रन तक ले गए।