आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट और उभरते हुए पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करते हुए आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह द्वारा जर्मन विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया गया है। इसके तहत जहां एक ओर छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए जाएंगे | वहीं आईसेक्ट समूह के विश्वविद्यालयों एवं जर्मन यूनिवर्सिटीज द्वारा संयुक्त डिग्री प्रोग्राम्स चलाए जाने के लिए सहयोग किया जाएगा। इसके अलावा इस एमओयू के तहत अप्रैंटिसशिप आधारित डिग्री प्रोग्राम्स के मॉडल्स को अपनाया जाएगा और ग्रीन टेक जैसे उभरते हुए क्षेत्रों में नए कोर्सेज संचालित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स के लिए ज्वाइंट रिसर्च प्रोग्राम इंटरनेशनल ट्रांसफर प्रोग्राम एवं इंटरनेशनल इंटर्नशिप्स भी इस एमओयू के तहत प्रदान की जाएंगी। इस दौरान आईसेक्ट की ओर से आईसेक्ट समूह के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ चतुर्वेदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वे ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल, लॉजिस्टिक्स स्किल काउंसिल और जर्मन वार्सिटी के एक विशेष इंडो यूरोपियन डेलिगेशन के साथ जर्मनी पहुंचे हैं।
एमओयू पर बात करते हुए सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह अपने छात्रों को करियर की बेहतर संभावनाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में जर्मन यूनिवर्सिटीज के साथ यह एमओयू किया गया है जिससे छात्रों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराए जा सकेंगे। स्टूडेंट्स के लिए ज्वाइंट रिसर्च प्रोग्राम इंटरनेशनल ट्रांसफर प्रोग्राम एवं इंटरनेशनल इंटर्नशिप्स भी इस एमओयू के तहत प्रदान की जाएंगी। इस एमओयू के तहत जर्मनी के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग किया जा रहा है जिसमें स्टेनबिस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ आकेन इत्यादि जैसे कई नाम शामिल हैं।