आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल द्वारा सशस्त्र सीमा बल, भोपाल के मध्य-कमांडेंट अधिकारियों के लिए “प्रबंधन विज्ञान” विषय पर पाँच दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ यह कार्यक्रम 28 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल के 20 मध्य-स्तर कमांडेंट अधिकारियों को “प्रबंधन विज्ञान” के विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल, भोपाल के इन्सपेक्टर जनरल (आइ.जी) संजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन संस्थान के अनुभवी संकाय सदस्यों द्वारा नेत्रत्व कौशल, ओर्गनाईज़ेशनल कल्चर, वन एवं वन्यजीव नीति तथा प्रेरणा सिद्धांत एवं तकनीकी पर प्रशिक्षण दिया गया।
अपने उद्बोधन मे कार्यक्रम निदेशक अमिताभ पांडे ने कहा, “भारतीय वन प्रबंध संस्थान इस प्रकार के आयोजनों के लिए आयोजन के लिए गर्व महसूस करता है की हम देश की सुरक्षा व्यवस्था की अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी एस.एस.बी को सुद्रड बनाने मे अहम योगदान दे रहे है”। उन्होंने बताया चुकी एस.एस.बी. अधिकारियों को लंबा समय सीमा एवं वनों के समीप बिताना होता है और इस दृष्टिकोण से वन एवं वन्य जीव प्रबंधन का कौशल महत्वपूर्ण है, इसलिए इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हे आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों को सीमा पर होने वाली घटनाओ, जनता से संवाद तथा पर्यावरण संरक्षण के सुचारु प्रबंधन के लिए विभिन्न विषयों जैसे; विकेंद्रीकृत नेत्रत्व, संचार प्रणाली एवं कौशल, क्षमता निर्माण, विवाद प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन, तनाव प्रबंधन आदि पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।