आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय वन प्रबंध संस्थान (आईआईएफएम), भोपाल मे शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए अपने प्रमुख कार्यक्रमों – पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेस्ट्री मैनेजमेंट (पीजीडीएफएम) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट (पीजीडीएसएम) में देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चयनित 200 छात्रों के लिए उद्घाटन समारोह तथा ओरीएन्टेशन कार्यक्रम का शुभारंभ आज होने जा रहा है।
आईआईएफएम के प्रमुख पीजीडीएफएम और पीजीडीएसएम कार्यक्रमों के छात्रों को कॉर्पोरेट क्षेत्र से लेकर बैंकिंग, एफएमसीजी से लेकर विनिर्माण उद्योगों तक एंट्री लेवल के प्रबंधन पदों पर विविध क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलता है। इन कार्यक्रमों के छात्र द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संगठनों, परामर्श संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, गैर सरकारी संगठनों और विकास संगठनों में विकास विशेषज्ञ के रूप में महत्वपूर्ण योगदान देते है। विगत कई वर्षों के 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड के साथ, अंतिम बैच के छात्रों को अर्न्स्ट एंड यंग, केपीएमजी, पीडब्ल्यूसी, नाबार्ड, सीईईडब्ल्यू, रीन्यू, वेदांता, आदित्य बिरला, जेके पेपर, इंटेलकैप, आईडीएफसी फर्स्ट जैसे और भी कई संगठनों द्वारा चयनित किया गया।
भारतीय वन प्रबंध संस्थान के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए चयनित छात्र देश के विभिन्न क्षेत्रों की विविध पृष्ठभूमि से आते हैं, जो कि संस्थान के लिए एक गौरव का विषय है। इस वर्ष संस्थान द्वारा अभी तक के सारे रिकार्ड तोड़ सर्वाधिक छत्रों का चयन किया गया है।
इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षाविदों, कॉर्पोरेट्स, उद्योगों, उद्यमियों और विकास क्षेत्रों में काम करने वाले प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा नए बैच के छात्रों के साथ चर्चा सत्र का आयोजन भी रखा गया है। वहीं 01.07.2023 को ‘पीपल लैब्स’ के माध्यम से कैंपस गतिविधियों के अंतर्गत खेल-आधारित आइस ब्रेकर, नेतृत्व और आत्म-विकास जैसी गतिविधियों का भी आयोजन रखा गया है।
इसी कड़ी में इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व और आजीविका, खाद्य सुरक्षा और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में 1983 से कार्यरत एक नागरिक समाज संगठन “प्रदान” (प्रोफेशनल असीसटेन्स फॉर डेवलपमेंट एक्शन) का एक्सपोजर दौरा भी छात्रों को करवाया जाएगा।