आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीवी एक्टर और बिग बॉस OTT 2 कंटेस्टेंट रह चुके अविनाश सचदेव ने हाल ही में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि उनका और रुबीना का रिश्ता बहुत खूबसूरत था, लेकिन वह खत्म हो गया। शायद उसकी मियाद इतनी ही थी। दरअसल, रुबीना और अविनाश ने टीवी शो छोटी बहू में बतौर लीड काम किया था। इस दौरान दोनों रिलेशनशिप में भी रहे थे। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए।
बचपन और अब के प्यार में बहुत अंतर होता है- अविनाश
बॉलीवुड बबल को दिए हालिया इंटरव्यू में अविनाश ने रुबीना के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि उन दोनों के बीच सब कुछ बहुत अच्छा था, लेकिन हर चीज की एक एक्सपायरी डेट होती है।
एक्ट्रेस के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए अविनाश ने कहा- वह बेहद खूबसूरत समय था, प्यारा जमाना था। जब आप अब पीछे मुड़कर देखेंगे तो उस समय के रिलेशनशिप बहुत प्योर होते थे। उस वक्त को याद करके आपको समझ आ जाएगा कि बचपन के प्यार और अब के प्यार में बड़ा अंतर है। अविनाश बोले- वह(रुबीना) नादान थी, हम दोनों इंडस्ट्री में नए थे, मेरे सामने एक नई हीरोइन थी और हीरोइन के साथ में मैं उसका हीरो। ऐसे में प्यार हो ही जाता है।
रिश्ते कोई जीवन बीमा पॉलिसी नहीं होते- अविनाश
उस वक्त का जिक्र करते हुए अविनाश ने आगे कहा- वह बहुत खूबसूरत दौर था। दोनों ही बिल्कुल एक हैप्पी जोन में रहे, जब हमें साथ रहना था। ये कोई जीवन बीमा की पॉलिसी नहीं है। ‘जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी’ रिश्तों में ऐसा नहीं होता है।
अविनाश में आखिर में कहा- हर चीज एक एक्सपायरी डेट के साथ आती है। मुझे लगता है कि हमारे साथ की एक्सपायरी डेट हो गई थी। शायद जब तक उसे साथ रहना था, वह तब तक थी।
2015 में शालमली से शादी की, 2 साल बाद हुआ तलाक
रुबीना से अलग होने के बाद अविनाश ने 2015 में ‘इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर’ एक्ट्रेस शालमली देसाई से शादी की थी। दोनों ने इस टीवी शो में साथ काम किया था। हालांकि, शादी के 2 साल बाद 2017 में दोनों अलग हो गए। 2019 में अविनाश ने एक्ट्रेस पलक पुरसवानी को डेट किया। दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच सकी। बीते दिनों एक्टर बिग बॉस OTT 2 का हिस्सा बने थे, इस दौरान उनके और फलक नाज के बीच रिलेशनशिप की रूमर्स थीं। हालांकि, दोनों ने इन रूमर्स से इनकार किया था।