आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 33 रन से जीत लिया है। इस जीत से टीम ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

टीम इंडिया ने आयरलैंड से लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीती है। इतना ही नहीं, भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपना अजेय अभियान जारी रखा है, यानी कि टीम आयरलैंड से कभी नहीं हारी है। दोनों के बीच अब तक 10 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। भारत ने आयरलैंड पर लगातार 7वीं जीत हासिल की है। मैच में बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 10वां मेडन ओवर फेंका और भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की, जबकि अर्शदीप ने 50 विकेट लिए।

इस मुकाबले में आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया। वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार डक होने वाले बल्लेबाज बने।

आगे आप कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड और रोचक फैक्ट के बारे में पढ़ेंगे…

  1. अर्शदीप सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

अर्शदीप ने 50 टी-20 विकेट 33 पारियों में लिए हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था, जिन्होंने 41 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

  1. पॉल स्टर्लिंग सबसे ज्यादा बार डक होने वाले बैटर

आयरलैंड के ओपनर और कप्तान पॉल स्टर्लिंग टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो के स्कोर (डक) पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए। वे अब तक 13 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। स्टर्लिंग ने अपने ही देश के खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। ओ ब्रायन 12 दफा जीरो पर आउट हो चुके हैं।

भारतीय में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित 148 टी-20 इंटरनेशनल में 10 बार डक का शिकार हुए। जब कोई बैटर जीरो पर आउट होता है तो उसे डक कहते हैं।

  1. बालबर्नी आयरलैंड के दूसरे टॉप स्कोरर

ओपनर एंड्रयू बालबर्नी टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड के दूसरे टॉप स्कोरर बने। उन्होंने केविन ओब्रायन के स्कोर को पीछे किया। एंड्रयू बालबर्नी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2,041 रन बनाए। इसमें 10 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं।