आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमेरिकी रैपर ब्लूफेस को एक अंजान शख्स ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी ने लॉस एंजेलिस स्थित एक बॉक्सिंग जिम में घुसकर ब्लूफेस पर वार किया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज खुद रैपर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि अब वे 14 अक्टूबर को होने वाले बॉक्सिंग कॉम्पिटीशन में भाग नहीं ले पाएंगे। उन्हें ठीक होने में वक्त लगेगा।
अक्टूबर में होने वाले कॉम्पिटीशन की कर रहे थे तैयारी
26 वर्षीय ब्लूफेस, रेसेडा बुलेवर्ड स्थित कमिंस्की बॉक्सिंग जिम में ट्रेनिंग कर रहे थे। वे अक्टूबर में होने वाले एक बाॅक्सिंग कॉम्पिटीशन की तैयारी में जुटे हुए थे।
तभी ब्लू पैंट और व्हाइट टैंक टॉप पहने एक अंजान शख्स जिम में घुसा। वीडियो में वह शख्स ब्लूफेस से कहता हुआ नजर आ रहा है कि वो उन्हें मार देगा। इसके बाद उसने चाकू से ब्लूफेस पर वार किया और भाग गया।
यह पूरा इंसीडेंट सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया, जिसे रैपर ने बाद में शेयर किया। इस घटना के दौरान ब्लूफेस के ट्रेनर भी जिम में मौजूद थे।
आरोपी को आत्मसमर्पण करने के बाद मिली रिहाई
न्यूज वेबसाइट TMZ के मुताबिक, घटना के बाद 36 वर्षीय आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के बाद घातक हथियार के साथ हमला करने का मामला दर्ज किया। सूत्रों की मानें तो आरोपी को बॉण्ड भरने के अगले दिन रिहा कर दिया गया।