आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ के जरिए ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। वहीं अब शो के नए एपिसोड में अमिताभ ने कंटेस्टेंट कुणाल सिंह डोडिया से खास अंदाज में बातचीत की। अमिताभ ने बताया कि उन्हें पुलिस से बहुत डर लगता है, एक्टर ने अपने इस डर के पीछे का कारण भी बताया।

आपको देखकर डर लग रहा, क्योंकि आप पुलिस से हैं- अमिताभ

शो के छठे एपिसोड में अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले कुणाल सिंह डोडिया को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। कुणाल ने बिग बी को बताया कि वह अहमदाबाद पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर हैं। कंटेस्टेंट की बात सुनकर अमिताभ ने कुणाल से कहा- सर आपको देखकर डर लग रहा है। क्योंकि आप पुलिस से हैं। हम आपके सामने बहुत डर डर के सवाल करेंगे, लेकिन आप एकदम जोर से उसका जवाब दीजिएगा।

बिग बी ने बताया पुलिस से डर का कारण

अमिताभ की यह बात सुनकर कुणाल ने उनसे पूछा- ‘आप पुलिस से क्यों डरते हैं। हम भी इंसान हैं। इस पर बिग बी ने कहा- सर वो एक बार डंडा घुमा देते हैं, तो बहुत डर लगता है। वो जहां भी चाहें कार रोकते हैं और कहते हैं कि बाहर आओ, तुम्हारा नाम क्या है। अपना मुंह खोलो, इसमें फूंक मारो, तुम नशे में हो। इसलिए जब भी ऐसा होता है, तो मुझे बहुत डर लगता है।मिताभ की यह बात सुनकर वहां बैठी ऑडियंस हंसने लगती है।

कुणाल बोले- लोगों को कानून से डरना चाहिए, पुलिस से नहीं

शो में आए हुए कंटेस्टेंट कुणाल ने बिग से कहा मैं पुलिस विभाग में काम करता हूं, जो कि सुनिश्चित करता है कि अधिकारी अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल ना करें। लोगों को कानून से डरना चाहिए, पुलिस से नहीं। कुणाल ने आगे कहा- इस दुनिया में 99.5% लोग अच्छे हैं। बचे कुछ लोग अपराधी बन जाते हैं, वो भी आमतौर पर अपनी परेशानियों के कारण कुछ करते हैं। ऐसे लोगों से ध्यान से निपटना होता है। यहां तक कि पुलिस भी अपराधियों से दोस्ती कर लेती हैं, जो बाद में जानकारी देकर उनकी मदद करते हैं।

माधुरी दीक्षित ने ‘हम आपके हैं कौन’ के टफी को किया था अडॉप्ट

शो के दौरान कुणाल से पूछा गया था कि ‘हम आपके हैं कौन में किस जानवर ने अंपायर का किरदार निभाया था? इस पर कुणाल ने कहा- टफी द डॉग। इसके बाद बिग ने बताया कि माधुरी दीक्षित ने फिल्म खत्म होने के बाद टफी को अडॉप्ट कर लिया था।