आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमिताभ बच्चन ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर सालों पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दिग्गज एक्टर की गोद में 2 बच्चियां नजर आ रही हैं। ये दोनों कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना और एक्टर की बेटी श्वेता नंदा बच्चन हैं। यह तस्वीर श्वेता बच्चन के जन्मदिन की है, जिसमें बिग बी बर्थडे कैप पहने दिख रहे हैं।

अमिताभ ने तस्वीर शेयर कर बताई पहचान

थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में सभी की पहचान बताई है। उन्होंने लिखा- सफेद रंग में मेरी बाईं तरफ ट्विंकल खन्ना और दूसरी तरफ श्वेता हैं। यह तस्वीर श्वेता के जन्मदिन पर ली गई है। ट्विंकल ने अब अक्षय कुमार से शादी कर ली है। श्वेता, मेरी बेटी ने निखिल नंदा से शादी की है, जो नव्या नंदा और अगस्त्या नंदा की मां हैं।

ट्विंकल क्यूट दिख रही, श्वेता ने जैसे गोल हासिल किया हो- अमिताभ

अमिताभ ने आगे लिखा- ‘अगस्त्या जल्द ही अपनी फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। यहां ट्विंकल काफी क्यूट दिख रही हैं और श्वेता ने जैसे अभी-अभी कोई उपलब्धि हासिल की है।’ सोशल मीडिया पर अमिताभ, ट्विंकल और श्वेता की इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है।’

फोटो पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

अमिताभ की इस पोस्ट पर फैंस बेहद मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- सर आप एक्सप्लेन बहुत अच्छा करते हैं। दूसरे फैन ने लिखा- दोनों बच्चियां बेहद क्यूट दिख रही हैं। तीसरे फैन ने लिखा- फोटो ऐसी डालो कि चार लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाए।