आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमिताभ बच्चन ने KBC-15 के लेटेस्ट एपिसोड में अपने बेटे अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ कजरा रे पर डांस करने के बारे में बात की। शो पर मिर्जा गालिब से जुड़े सवाल के बीच अमिताभ ने कजरा रे गाने पर ऐश्वर्या राय के साथ डांस करने पर कहा कि उस गाने में हम तीनों थे और तब ऐश्वर्या उनकी बहू नहीं थी, अब बन गई हैं। अमिताभ ने शो पर गाना भी प्ले करवाया।

दरअसल, शो पर एक कंटेस्टेंट से पुरानी दिल्ली के बल्लीरामान इलाके से जुड़े कवि का नाम पूछा गया। इसके बाद अमिताभ ने कजरा रे गाने में पुरानी दिल्ली का जिक्र वाली लाइनों को याद किया। कजरा रे गाने में पुरानी दिल्ली का जिक्र भी है। गाने के लिरिक्स हैं- हो तुझसे मिलना पुरानी दिल्ली में, छोड़ आए निशानी दिल्ली में, बल्लीरामान से दरीबे तलक, तेरी मेरी कहानी दिल्ली में…

फिल्म में लीड रोल में थे अमिताभ, अभिषेक, रानी मुखर्जी

फिल्म बंटी और बबली के इस गाने को गुलजार ने लिखा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे। वहीं फिल्म के गाने कजरा रे के लिए ऐश्वर्या ने स्पेशल अपीयरेंस में दी थी। फिल्म 2005 में ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी से पहले रिलीज हुई थी।

2020 में फिल्म के 15 साल पूरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ये अभिषेक के साथ उनकी पहली फिल्म थी और इस फिल्म में इस टीम के साथ काम करना काफी मजेदार था। उन्होंने स्टेज पर ऐश्वर्या के साथ कजरा रे गाने पर परफॉर्म करते हुए फोटो भी शेयर की थी।

2005 में सुनामी पीड़ितों की मदद के लिए अभिषेक-अमिताभ ने किया था डांस

2020 में ही अभिषेक बच्चन ने भी गाने की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा था- मैंने अपने बर्थडे के दिन भी अपने पिता और ऐश्वर्या के साथ गाने की शूटिंग की थी। हम सुबह 9 बजे ड्राइव करके शूटिंग पर जाते थे और रात में 10 बजे तक लौटते थे। वापस आकर कॉन्सर्ट के वेन्यू पर दोबारा प्रैक्टिस करते थे।

उन्होंने ये भी बताया कि 2005 में ही उन्होंने पहली बार किसी शो के लिए अपने पिता के साथ इस गाने पर परफॉर्म किया था। ये परफॉर्मेंस 2004 में आई सुनामी से प्रभावित लोगों के लिए फंड रेज करने के लिए की गई थी।

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 2007 में एक प्राइवेट सेरेमनी में मुंबई के जुहू में हुई। 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ।