आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : KBC के ऐपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) AI से डर लगता है। बिग बी ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं उन्हें होलोग्राम में न बदल दिया जाए। दरअसल शो में आए एक कंटेस्टेंट ने AI की बात छेड़ दी।

उसने कहा कि आने वाले वक्त में AI क्रिएटिव लोगों की भी जॉब खा जाएगा। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें भी इस चीज का आभास होता है कि कहीं AI उनकी जॉब न छीन ले।

कंटेस्टेंट ने बिग बी से कहा- आपकी जगह होलोग्राम का यूज किया जा सकता है

अहमदाबाद के रहने वाले चिराग अग्रवाल अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि AI सिर्फ लेबर जॉब्‍स पर कब्जा करेगा। सबसे ज्यादा परेशान इससे क्रिएटिव लोग हैं। चिराग ने बिग बी से कहा, ‘हो सकता है कि आने वाले वक्त में आपकी जगह होलोग्राम यूज किया जा रहा हो।’

होलोग्राम सामने एक ऐसी इमेज बनाता है, जिसे कई एंगल से देखा जा सकता है। जब हम होलोग्राम देखते हैं तो ऐसा फील होता है एक सामने कोई असली इंसान खड़ा है। असल में वो उस इंसान की लेजर के जरिए छवि बना देता है।

कहीं AI हमारी जॉब न छीन ले- बिग बी

अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मुझे भी डर है कि कहीं मुझे होलोग्राम में न बदल दिया जाए। मुझे कभी-कभार एक कमरे में ले जाया जाता है, जहां पहले ही बहुत सारे कैमरे मौजूद होते हैं। कई एंगल और एक्सप्रेशन से मेरी तस्वीरें ली जाती हैं। पहले आइडिया नहीं था, बाद में पता चला कि मेरे एब्सेंस में इसका यूज किया जाएगा।’

बिग ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, ‘इन्हीं सब वजहों से लगता है कि AI हमारी जॉब ले लेगा। अगर मैं कभी जॉबलेस हो जाऊं तो मेरी मदद कर देना। हमें काम मिलने में काफी दिक्कतें होती हैं।’

हालांकि अमिताभ बच्चन ने ये सभी बातें मजाकिया अंदाज में कहीं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शॉर्ट फॉर्म में AI कहते हैं। AI एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो मानव के दिमाग की तरह काम करती है। इसे सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया जाता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए किसी आदमी की जरूरत नहीं होती बल्कि ये खुद एक मशीन की तरह मानव दिमाग जैसे काम करता है।

आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इसलिए कह सकते हैं क्योंकि कई देश ऐसे हैं जो युद्ध के लिए भी AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। चीन जैसे देश इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।