आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 की शुरुआत हो चुकी है। वहीं अब KBC के तीसरे एपिसोड में दिग्गज एक्टर ने शाहरुख खान और उनकी पत्नी से जुड़ा एक किस्सा किया है। दरअसल, शो के दौरान कंटेस्टेंट कपिल देव के लिए गौरी खान से जुड़ा एक सवाल आया था। कंटेस्टेंट के जवाब देने के बाद अमिताभ ने बताया कि शाहरुख ने उन्हें गौरी खान से वैनिटी वैन डिजाइन करवाने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने अभी तक पूरा नहीं किया है। वो वादा था अमिताभ के लिए खास वैनिटी वैन डिजाइन करने का।

KBC में पूछा गया गौरी खान से जुड़ा सवाल

दरअसल, शो के दौरान कपिल से सवाल पूछा गया- ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ किताब की ऑथर किसकी पत्नी हैं? ऑप्शन थे- सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान अक्षय कुमार और चेतन भगत। कपिल ने सही दबाव देते हुए किताब की ऑथर का नाम गौरी खान बताया।

बिग ने की गौरी खान की तारीफ

कंटेस्टेंट की जानकारी की तारीफ करते हुए बिग बी ने उसकी सराहना की। गौरी की नई किताब के बारे में बात करते हुए, उन्होंने उनकी तारीफ तारीफ की। एक्टर ने बताया कि गौरी ने इस किताब में बतौर अपनी जर्नी के बारे में लिखा है। साथ ही इस किताब में उनके परिवार की कई खास तस्वीरें भी हैं।

गौरी से वैनेटी वैन डिजाइन करवाने का ऑफर दिया: अमिताभ

बुक के बारे में बात करने के बाद अमिताभ ने कहा- ‘मैं हाल ही में शाहरुख खान के साथ शूटिंग कर रहा था। मुझे उनकी वैनिटी वैन बेहद खूबसूरत लगी थी। उनकी वैनिटी में एक टीवी, कुर्सियां, स्लाइडिंग दरवाजे, मेकअप के लिए जगह और एक बाथरूम भी था। शाहरुख ने मुझे बताया कि गौरी ने इसे डिजाइन किया है। उन्होंने यहां तक कहा कि मैं उनसे आपके लिए एक डिजाइन तैयार करने के लिए कहूंगा।’अमिताभ आगे हंसते हुए बोले- लेकिन अभी तक वह नहीं आई।