आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  टीवी शो ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में चाणक्य का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर मनीष वाधवा इन दिनों चर्चा में हैं। मनीष 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही ‘गदर 2’ में सनी देओल से फेस ऑफ करते नजर आएंगे। फिल्म में वे मेन विलेन मेजर जनरल हमीद इकबाल के रोल में हैं। मनीष के लिए इस किरदार के लिए तैयारी करना बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि उन्हें पता था कि दर्शक उनके इस किरदार की तुलना वेटरन एक्टर अमरीश पुरी से करेंगे। अमरीश ने 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ में विलेन का रोल प्ले किया था।

दैनिक भास्कर से हुई खास बातचीत में मनीष ने अपने किरदार, फिल्म और पर्सनल लाइफ पर चर्चा की। पेश हैं इस बातचीत के कुछ मुख्य अंश…

यह फिल्म आपको कैसे मिली?

पहले तो मुझे यह पता था कि किसी और एक्टर को इस फिल्म में विलेन के रोल में कास्ट किया गया है, पर इसके साथ ही मेकर्स किसी और एक्टर को भी तलाश कर रहे थे।

इस दौरान मेकर्स ने कई बड़े-बड़े एक्टर्स को अप्रोच किया पर 7 से 8 महीने तक किसी से कोई बात फाइनल नहीं हुई। इसी दौरान मेरी साउथ की एक फिल्म ‘श्याम सिंघा रॉय’ के फाइट मास्टर रवि वर्मा ने मेकर्स को मेरा नाम सजेस्ट किया।

उन्होंने अनिल जी को मेरा वीडियो दिखाया तो अनिल जी ने मुझे पहचान लिया। अनिल जी बोले- अरे ये तो चाणक्य है। इसके बाद अनिल जी ने मुझसे मीटिंग की।

वो बोले कि मेरे लिए तो तुम इस रोल के लिए फिट हाे, क्योंकि हमें ऐसा ही बंदा चाहिए था कि जो सनी जी के सामने अच्छा लग सके। हालांकि, आपको एक बार सनी पाजी से मिलना होग।

इसके बाद मैं सनी जी से मिला और हो गया काम। सनी जी मुझसे मिले तो बोले कि जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, क्योंकि लाेग सबसे पहले यही जानना चाहेंगे कि मेरे सामने कौन है। फिर उन्होंने भी मुझे फाइनल कर लिया।

इस रोल के लिए आपने कैसे प्रिपेयर करना शुरू किया?

पहले तो कुछ लुक टेस्ट वगैराह किए गए। पर अनिल जी बहुत ही फ्री हैं। वो कहते हैं कि एक्टर की पर्सनालिटी के हिसाब से सब चलता है। तो अनिल जी ने मेरे जनरल वाले रोल के लिए कुछ लुक टेस्ट किए।

इसके बाद मैं राइटर से मिला। उनसे पूरी स्टोरी समझी, अपना किरदार समझा और फिर इतनी अच्छी टीम थी कि सब कुछ अपने आप होता चला गया।