दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में विश्व विजेता इंग्लैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका अब इस वनडे सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त से आगे हो गया है.

साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज की. ब्लोमफोंटेन में खेले गए मुकाबले में मेजबानों ने विश्व विजेता इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया. दक्षिण अफ्रीका को मैच जिताने में कप्तान टेंबा बवूमा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में बवूमा ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगाया. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 343 रन के लक्ष्य को मेजबानो ने 49.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस दौरान बेहतरीन पारी खेलने वाले बवूमा को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. इस जीत के बाद बाद साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली.

इंग्लैंड ने बनाए 342 रन

ब्लोमफोंटेन के मंगाउंग ओवल मे खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की. इंग्लैंड की शुरआत अच्छी नहीं रही. मेहमान टीम का पहला विकेट 27 रन पर गिर गया. पारी का आगाज करने आए जेसन रॉय 9 रन बनाकर आउट हुए. डेविड मलान भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिके. वह 12 बनाकर चलते बने. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए बेन डकेट ने 20 रन बना पाए. इसके बाद युवा हैरी ब्रूक ने कप्तान जोस बटलर के साथ पारी को संभाला. इन दोनों अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए इंगलैंड को शुरुआती झटकों से उबारा. ब्रूक 80 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान बटलर एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने नाबाद 94 रन की पारी खेली. ऑलराउंडर मोईन अली भी शतक लगाने में सफल रहे वह तेज-तर्रार 51 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह इंग्लैंड ने अपनी पारी में 7 विकेट पर 342 रन बनाए.

बवूमा ने खेली कप्तानी पारी

जीत के लिए 343 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी रही. पारी का आगाज करने आए क्विंटन डिकॉक और टेंबा बवूमा ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. डिकॉक 31 रन बनाकर आउट हुए. जबकि बवूमा डटे रहे. इस दौरान मध्यक्रम में रासी वैन डेर डुसें 38 और एडेन मार्करम ने 49 और हेनरी क्लासेन ने 27 की उपयोगी पारियां खेलीं. टेंबा बवूमा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 109 रन बनाए. बवूमा जब आउट हुए तो समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 174 रन था.

मध्यक्रम में जब एक बार जल्दी-जल्दी विकेट गिरे तो ऐसा लगा कि इंग्लैंड आसानी से जीत जाएगा. लेकिन डेविड मिलर और मार्को यानसेन ने संभल कर खलते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. मिलर 58 और यानसेन 32 रन बनाकर नाबाद रहे. साउथ अफ्रीका ने 343 रन का लक्ष्य 49.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. शतकीय पारी खेलने वाले टेंबा बवूमा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.