आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट ही रखा है। हालांकि, इन दिनों फिल्म ‘गदर-2’ की सफलता के बाद दिए कुछ इंटरव्यूज में वे अपनी पर्सनल लाइफ पर बात कर रहे हैं।
हाल ही में दिए कुछ इंटरव्यूज में सनी ने कई मजेदार किस्से शेयर किए। चाहे वो ‘डर’ के सेट पर डायरेक्टर से बहस होने के बाद अपनी जींस फाड़ लेना हो या फिर क्रिकेट स्टेडियम में लड़कों की मार-पिटाई करना, कई किस्सों में एक्टर ने अपने गुस्से का जिक्र किया है।
इसी बीच सनी का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जो साल 1984 में वैंकूवर में फिल्म ‘जोशीले’ के सेट पर लिया गया था। इंटरव्यू में सनी ने बताया कि वे अपनी लव लाइफ पर अफवाहों का असर नहीं पड़ने देते।
सनी बोले- अफवाहें यह इस प्रोफेशन का हिस्सा है
ITMB को दिए एक इंटरव्यू में सनी से पूछा गया कि जब को-एक्ट्रेस के साथ आपका नाम लिंक किया जाता है तो आपका क्या रिएक्शन होता है। इस पर सनी ने हंसते हुए कहा कि यह इस प्राेफेशन का हिस्सा है।
वहीं जब एंकर ने पूछा कि जब इस तरह की खबरें मंगेतर पूजा (जो अब सनी देओल की पत्नी हैं) तक पहुंचती हैं तो वो क्या रिएक्ट करती हैं? तो सनी ने कहा- ‘मुझे पता नहीं, उस तक पहुंचती हैं या नहीं। ऐसा कुछ नहीं है।’
कोई मिला तो पकड़ कर मार देंगे: सनी
एंकर ने सनी से आगे पूछा कि जब इस तरह की अफवाहें उड़ती है कि वो एक्ट्रेस अमृता सिंह को डेट कर रहे हैं तो क्या उन्हें गुस्सा नहीं आता?
इस पर सनी ने जवाब दिया, ‘फिल्म लाइन जॉइन करने से पहले देखा है मैंने, लोग क्या लिखते हैं। तो यह सब तो सहना ही पड़ता है। गुस्सा आता है कभी-कभी जब वो कुछ ज्यादा ही ऊट-पटांग लिख देते हैं तो फिर कोई मिला तो उसे पकड़ कर मार देना.. और क्या करना।’
503.67 करोड़ हुआ गदर-2 का टोटल कलेक्शन
सनी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गदर-2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने हाल ही में सबसे तेज 500 करोड़ क्लब में एंट्री की है। सोमवार को इसने 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब इसका टोटल कलेक्शन 503.67 करोड़ हो गया है।