सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके veteran एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिंक्डइन पर अपना CV (रेज्यूम) साझा किया, जिसमें उन्होंने खुद को “स्ट्रगलिंग एक्टर” बताया।
CV में साझा किए पर्सनल और प्रोफेशनल एक्सपीरियंस
अनुपम खेर ने अपने चार दशक लंबे करियर के साथ ही व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि वह सिर्फ 37 रुपए लेकर मुंबई आए थे। अपने CV को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हर पांच साल में मैं अपना रेज्यूम अपडेट करता हूं। खुशकिस्मती से मेरे प्रोफेशन में कोई उम्र की सीमा नहीं है। उम्मीद है आपको मेरा बायोडाटा पसंद आएगा।”
‘सारांश’ फिल्म का खास जिक्र
अनुपम ने अपने CV में फिल्म ‘सारांश’ का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म में 65 साल के रिटायर्ड हेडमास्टर का किरदार निभाया, जबकि उनकी असली उम्र उस समय मात्र 28 साल थी। यह किरदार उनके करियर का सबसे यादगार रोल माना जाता है।
आगामी प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट पर, अनुपम खेर की 525वीं फिल्म ‘सिग्नेचर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसके अलावा, वह ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘विजय 69’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।
अनुपम खेर का यह कदम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां यूजर्स ने उनके CV पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।