आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर कंगना रनोट का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। कंगना ने योगी को अपना भाई बताया है। कंगना ने कहा है कि उनके भाई जैसा इस दुनिया में कोई नहीं है।
जाहिर है कि कंगना कई मौकों पर योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ कर चुकी हैं। योगी जब पिछले साल दोबारा सीएम बने थे तो कंगना ने उन्हें पर्सनली मिल कर बधाई दी थी।
‘मेरे भाई जैसा कोई नहीं’
कल से ही पूरे देश में यूपी पुलिस और असद का एनकाउंटर ट्रेंड कर रहा है। असद वो शख्स था जिसने दो निर्दोष लोगों की जान ले ली थी। कल यानी 13 अप्रैल को यूपी पुलिस ने उसे झांसी से मार गिराया।
उसके एनकाउंटर की खबर के बाद से ही हर जगह इसकी चर्चा होने लगी। कुछ लोग इसे यूपी सरकार की कामयाबी बता रहे हैं। इसी बीच कंगना ने भी योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर दी है।
2022 में योगी से मिलकर जीत की बधाई दी थी
2022 में जब योगी आदित्यनाथ दोबारा चुन के आए, तो कंगना ने उनसे मुलाकात कर बधाई दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘हाल के चुनावों में जबरदस्त जीत के बाद आज मुझे महाराज जी से मिलने का सौभाग्य मिला। उनके अंदर लोगों को लेकर चिंता और करूणा है जिसने मुझे काफी प्रभावित किया। उनसे मिल कर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं।’