आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्ट्रेस अविका गौर को टीवी सीरियल बालिका वधू में अपने आनंदी के किरदार के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने कई साऊथ फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में अविका ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में आखिरी समय पर रिप्लेस कर दिया गया था। अविका ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं था जब उन्हें सलमान खान की फिल्म में रिप्लेस किया गया था, इससे पहले उन्हें आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम’ में भी आखिरी समय पर रिप्लेस कर दिया गया था।
‘डॉक्यूमेंट्स पेपर भी तैयार थे, बस साइन करना बाकी था’
सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में अविका ने बताया कि उन्होंने ‘किसी का भाई किसी की जान’ को रिजेक्ट नहीं किया था, इसके बावजूद फिल्म मेकर्स ने उनकी जगह किसी और को कास्ट कर लिया। हालांकि मैं नहीं जानती हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? यह एक लास्ट मिनट रिप्लेसमेंट था।
ससुराल सिमर का एक्ट्रेस अविका ने आगे बताया कि उन्हें उस किरदार के लिए फाइनल कर लिया गया था। सारी कागजी कार्रवाई भी हो चुकी थी, बस मुझे डॉक्यूमेंट्स पर साइन करना बाकी था। अविका ने कहा- ‘हमें बस एक फोन आया और उन्होंने कहा कि वो किसी और को कास्ट करने जा रहे हैं। मैं अगले दिन साइन करने जा रही थी।’
‘शक था कि फिल्म से उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है’
अविका ने बताया कि शक था कि फिल्म से उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है। उन्होंने कहा- ‘मैंने उस टीम के साथ कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस पहले भी किया था, जहां फिल्म से दो हफ्ते पहले उन्होंने फोन किया और कहा कि हमने किसी और को कास्ट किया है। ऐसा होता है।’
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम’ के बारे में बात कर रही हैं, तो अविका ने सहमति में सिर हिलाया। अविका बोलीं- आखिर में यह उनका कॉल है और यह ठीक भी है। उनके अपने कारण रहे होंगे, वो बेहतर जानते हैं।
‘उन्होंने फिल्म के लिए कास्ट सोच समझकर चुनी होगी’
अविका से जब सवाल किया कि क्या इस हादसे से उन्हें तकलीफ हुई। उन्होंने कहा- हां मैं इंसान हूं। हालांकि हर बार यही महसूस होता है कि काश ऐसा दूसरी बार न होता, लेकिन मुझे लगता है यह होना ही था। इसमें मैं टीम से जुड़े किसी मेंबर को दोष नहीं देती। मैं यह नहीं कह रहा कि उन्होंने जो किया वह गलत था, क्योंकि उन्होंने फिल्म के लिए कास्ट सोच समझकर चुनी होगी। उन्हें यह बेहतर पता होता है कि फिल्म के लिए कौन ज्यादा बेहतर है और किसे चुनना चाहिए।’
मुझे नहीं पता था कि TRP नाम की कोई जीज होती है
अविका ने बताया कि टीवी सीरियल बालिका वधू के सेट पर उन्हें बहुत लाड-प्यार से रखा जाता था। उन्होंने बताया कि जब वो शो का हिस्सा थीं, तब उन्हें TRP रेट के बारे में भी नहीं पता था। अविका ने कहा कि वो लकी थीं, जो एक ऐसे सेट पर थीं, जहां वह सबकी लाडली थीं।