सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ‘सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अब तक अपनी वेडिंग की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन इससे जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ रही हैं। जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे जिसके बाद एक वेडिंग पार्टी होगी।

सोनाक्षी के दोस्त ने जूम से बातचीत में कहा, ‘मुझे 23 जून को शादी के जश्न में शामिल होने का इन्विटेशन मिला है। जहां तक मुझे पता है कि दोनों 23 जून की सुबह रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इन्विटेशन में शादी की रस्मों का जिक्र नहीं है, सिर्फ पार्टी होने की बात लिखी गई है।

वेडिंग पार्टी में शामिल होंगे कई सेलेब्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेडिंग पार्टी में बॉलीवुड से कई सेलेब्स शामिल होंगे। गेस्ट लिस्ट में आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी, वरुण शर्मा, संजय लीला भंसाली, फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल के नाम शामिल हैं, जिन्हें वेडिंग इनवाइट भेजा जा चुका है। कहा जा रहा है कि वेडिंग पार्टी शिल्पा शेट्टी के फेमस रेस्त्रां बैस्टियन में होगी जो कि मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित है।

सोनाक्षी के भाई ने दिया रिएक्शन

सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा से जब शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं मुंबई से बाहर हूं और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।’

सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा था कि उन्हें शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जूम को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा, ‘मैं इस वक्त दिल्ली में हूं। इलेक्शन के रिजल्ट के बाद से मैं यहीं हूं। बेटी की शादी को लेकर अभी तक मुझे बस उतनी ही जानकारी है जितना मैंने मीडिया में पढ़ा है। मेरी अभी सोनाक्षी से इस बारे में कोई बात नहीं हुई। ना ही उन्होंने अब तक मुझे इस बारे में कोई जानकारी दी है।’

शत्रुघ्न ने आगे कहा, ‘सोनाक्षी जब भी मुझसे इस बारे में बात करेगी तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ रहेगा। हम चाहते हैं कि उन्हें दुनिया की सारी खुशियां मिलें। फिलहाल तो मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आजकल बच्चे मां-बाप की सहमति नहीं लेते, बस इन्फॉर्म करते हैं। हम भी इंतजार कर रहे हैं कि हमें कब इस शादी के बारे में बताया जाएगा।’

कौन हैं जहीर इकबाल?

36 साल के जहीर इकबाल ने 2019 में फिल्म ‘नोटबुक’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वो 2022 में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरेशी स्टारर ‘डबल XL’ में नजर आए थे। 6 साल के करियर में जहीर ने इन दोनों ही फिल्में में काम किया है जो फ्लॉप रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहीर और सोनाक्षी की मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लग गए।