सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सोनाक्षी सिन्हा ने मंगलवार को पति जहीर इकबाल का 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की थी। दोनों की शादी को पांच महीने पूरे हो चुके हैं। शादी के बाद जहीर ने अपना पहला बर्थडे अपनी वाइफ सोनाक्षी के साथ मनाया। जहीर के बर्थडे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जहीर ने सास-ससुर के साथ मनाया बर्थडे

जहीर इकबाल की बहन सनम रत्नासी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में जहीर टेबल पर रखे कई केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इस वीडियो में उनकी वाइफ सोनाक्षी सिन्हा, ससुर शत्रुघ्न सिन्हा और सास पूनम सिन्हा दिखाई दे रही हैं। साथ ही दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी पार्टी में शामिल हुई। जहीर केक काटते हैं और सबसे पहले अपनी वाइफ को खिलाते हैं और फिर अपने पिता को। इसके बाद सास पूनम सिन्हा और फिर ससुर शत्रुघ्न को केक खिलाते हैं।

7 साल तक डेट करने के बाद की थी सोनाक्षी ने जहीर से शादी

तुम्हारी मां के बाद, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं- सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पति जहीर के साथ कुछ फोटोज शेयर की। तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तुम्हारी मां के बाद, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं कि तुम पैदा हुए। मैं और भी ज्यादा खुश हूं कि मैंने तुमसे शादी की। जन्मदिन मुबारक हो, बेस्ट बॉय – मैं तुमसे प्यार करती हूं।’ सोनाक्षी ने अपने कैप्शन में हंसने और दिल वाले इमोजी का भी यूज किया और जहीर को टैग किया।

सात साल डेट करने के बाद की शादी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की। दोनों ने इसी साल 23 जून को शादी की थी। दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी।

हीरामंड़ी के दूसरे सीजन में भी दिखेंगी सोनाक्षी

वहीं, अगर सोनाक्षी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह अपनी आगामी फिल्म निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस में नजर आएंगी। इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल, और सुहैल नय्यर भी हैं। फिल्म को सोनाक्षी के भाई कुश एस. सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं। साथ ही सोनाक्षी, संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंड़ी के दूसरे सीजन में भी दिखेंगी।

#जहीरइकबाल #बर्थडेसेलिब्रेशन #बॉलीवुड #मनोरंजन