बिलासपुर युवा मोर्चा बेलतरा शहर मंडल ने लगाया युवा चौपाल भारतीय जनता युवा मोर्चा बेलतरा शहर मंडल द्वारा प्रदेश सरकार की युवाओं के प्रति उदासीनता एवं वादाखिलाफी के विरोध में युवा चौपाल लगाया गया।
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा कोनी मुख्य मार्ग में युवा चौपाल लगाकर कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गए वादे के अनुसार प्रत्येक बेरोजगार युवा को 2500 रुपये प्रति माह देंने की मांग को लेकर युवाओं से हस्ताक्षर कर फॉर्म भरवाया गया।भाजयुमो के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने बताया की प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भर में अगस्त माह में युवा मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर युवा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत बिलासपुर जिले के भी सभी मंडलों में युवा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी को युवाओं के बीच लेकर जाने के लिए आज भारतीय जनता युवा मोर्चा बेलतरा शहर मंडल द्वारा यह युवा चौपाल रूपी अभियान चलाया जा रहा है जिसमे लगभग 600 युवाओं ने अपना हस्ताक्षर कर फॉर्म भर प्रदेश सरकारी के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज कराई है और आने वाले समय मे युवा मोर्चा युवाओं के अधिकार के लिए युवाओं के रोजगार के लिए उग्र लड़ाई लड़ेगा।इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी,भाजयुमो प्रदेशकार्यसमिति सदस्य अनमोल झा,भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी,महामंत्री जित्तू साहू,संजय मिश्रा,रत्नाकर श्रीवास,भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य कुंदन दुवँ,यश देवांगन,ओमकार पटेल,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी, अभिषेक साव,संदीप पटेल,हिमांश देवांगन,सुमित मोहले,अरुण रजक,शशांक श्रीवास्तव, आदि भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।