सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: साल 2004 की फिल्म युवा में विवेक ऑबेरॉय, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन के साथ नजर आए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ने बताया है कि फिल्म युवा की शूटिंग के दौरान उनका बाइक एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट में उनका पैर टूट गया था, जिसे देखते ही फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम को हार्ट अटैक आ गया था।
हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में विवेक ऑबेरॉय ने फिल्म युवा की शूटिंग का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कहा है, वो शाम एक परफेक्टली फन डे से एक भयानक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट के बाद दर्द में बदल गई थी। एक्सीडेंट में मेरा पैर 3 जगह से टूट गया था। मुझे याद है कि मेरे बड़े भाई अजय देवगन और मेरे दोस्त अभिषेक बच्चन मुझे उठाकर हॉस्पिटल ले गए थे। पैर टूट गया था और खून हर तरफ बह रहा था।
आगे उन्होंने कहा, मुझे बाद में पता चला कि मणि अन्ना (डायरेक्टर मणि रत्नम) को मेरा एक्सीडेंट देखने के बाद हार्ट अटैक आ गया था। जब मैं और मणि रत्नम हॉस्पिटल में रिकवर हो रहे थे, तब अजय और अभिषेक मेरे साथ थे, वो मजाक करके मेरी उम्मीद बढ़ाते थे।
रिकवर होने में लगे थे 4 महीने
विवेक ऑबेरॉय ने बताया है कि एक्सीडेंट में पैर टूटने के बाद उन्हें रिकवर होने में करीब 4 महीने लगे थे। रिकवरी के बाद उन्होंने सेट पर लौटकर फना और अनजाना अनजानी गाने की शूटिंग की थी। जबकि उस समय उनके पैर की रिकवरी चल ही रही थी।
बताते चलें कि 21 मई 2004 को रिलीज हुई फिल्म युवा जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म ने 50वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में 7 नॉमिनेशनल हासिल किए थे, जिसमें से 6 कैटेगरी में फिल्म ने अवॉर्ड जीते थे। फिल्म के लिए विवेक ऑबेरॉय को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का स्टारडस्ट अवॉर्ड मिला था।