आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अफ्रीकी देश युगांडा अगले साल होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई हो गया है। टीम अफ्रीका रीजन के क्वालिफायर में टॉप-2 पर रही है। युगांडा की टीम पहली बार ICC वर्ल्ड कप खेलेगी।

युगांडा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाला अफ्रीका का 5वां देश बना है। युगांडा के अलावा, नामीबियो ने भी वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है। टी-20 वर्ल्ड कप 6 जून 2024 से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।

9 विकेट से जीता आखिरी क्वालिफायर मैच

युगांडा ने अफ्रीका रीजन के क्वालिफायर में अपने आखिरी मुकाबले में रवांडा को 9 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम ने टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली। इससे पहले टीम ने केन्या को 33 रन से, नाइजीरिया को 9 विकेट से, जिम्बाब्वे को 5 विकेट से और तंजानिया को 8 विकेट से हराया। टीम नामीबिया के खिलाफ 6 विकेट की हार का सामना करना पड़ा।

टीम ने 6 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह पक्की की। नामीबिया सभी मुकाबले जीतकर टॉप पर रहा।

पिछले साल लीग स्टेज से बाहर हुआ था जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से बाहर हो गया था। टीम पिछले माह खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का टिकट हासिल नहीं कर सकी थी। इससे पहले, टीम ICC के प्रतिबंध के कारण 2021 का वर्ल्ड कप नहीं खेल सकी थी। इतना ही नहीं, टीम 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई नहीं हुई थी।

जिम्बाब्वे तीसरा टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा

जिम्बाब्वे तीसरा टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा। टीम 2019 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका था। इसके अलावा, वे 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं ले सके, क्योंकि उस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को बोर्ड में सरकार के हस्तक्षेप के कारण ICC बैन कर दिया था, जबकि टीम 2022 T20 वर्ल्ड कप में पहले दौर से ही बाहर हो गई थी।

वर्ल्ड कप खेलने वाली सभी टीमें तय

युगांडा की जीत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमें तय हो चुकी है। इसके लिए एशियन रीजन से नेपाल और ओमान ने क्वालिफाई किया है, जबकि अफ्रीका से युगांडा और नामीबिया ने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है।

मेजबान होने के कारण वेस्ट इंडीज और अमेरिका ने क्वालिफाई किया, जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और श्रीलंका ने 2022 में पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टॉप-8 रहकर अपनी जगह पक्की की थी। अफगानिस्तान और बांग्लादेश 14 नवंबर 2022 की रैंकिंग से क्वालिफाई करके आए हैं।

पहली बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें

टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले, 2007 से 2012 तक खेले गए 4 वर्ल्ड कप में 12 और 2014 से 2022 तक खेले गए 4 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेती थीं।

इन 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। 5-5 टीमों वाले चार ग्रुप में से टॉप-2 में रहने वाली आठ टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी। 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा। इन ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल स्टेज में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी और उसे जीतने वाली टीम 20 टीमों की टूर्नामेंट की विजेता रहेगी।