आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : यशराज फिल्म्स 27 सितंबर को टाइगर-3 से जुड़ा एक अपडेट देगा। 27 सितंबर को यशराज फिल्म का स्थापना दिवस है। इसी अवसर पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म से जुड़ी एक अनाउंसमेंट होने वाली है।

27 सितंबर को यशराज फिल्म्स के फाउंडर यश चोपड़ा का जन्मदिन है। माना जा रहा है कि 27 सितंबर के बाद टाइगर-3 के प्रचार अभियान की शुरुआत हो जाएगी।

ट्रेड्स ने कहा- सलमान स्पाई यूनिवर्स के पहले एक्टर, उनसे लोगों को काफी उम्मीदें

ट्रेड्स ने दैनिक भास्कर से कहा- इस दिवाली रिलीज होने वाली फिल्म टाइगर-3 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। यह YRF यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। सलमान खान इस फ्रेंचाइजी के पहले एक्टर हैं। आज ये फ्रेंचाइजी इतनी बड़ी हो गई है, उसके पीछे कहीं न कहीं सलमान खान का बड़ा रोल है।

अब फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा इसे ग्रैंड बनाने के लिए कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं।

27 सितंबर को टीजर और ट्रेलर पर आ सकता है अपडेट

टाइगर-3 इस दिवाली रिलीज होने वाली है। अभी तक फिल्म का टीजर या ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है। हालांकि अब इससे जुड़ी बड़ी अपडेट आने वाली है। 27 सितंबर को यशराज चोपड़ा के बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर YRF ‘टाइगर का मैसेज’ जारी करेगी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैसेज में टाइगर यानी सलमान खान क्या कहने वाले हैं।