सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर में चल रहे अखिल भारतीय युव महोत्सव में शैक्षिक- सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा स्पर्धाओं के दूसरे दिन सभी स्पर्धाएं अत्यंत ही रोचक साबित हुईं । प्रतिभागियों ने विभिन्न
स्पर्धाओं में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए अपनी प्रतिभा से समस्त दर्शकों को अचंभित कर दिया । छात्र एवं छात्राओं ने दौड़ ,खो-खो, कबड्डी, ऊंची कूद ,लंबी कूद, गोला फैक आदि प्रतियोगिताओं में अपने
विशिष्ट कौशल का प्रदर्शन किया जबकि एकक संस्कृत गीत एवं समूह नृत्य की प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं की कला के प्रति अभिरुचि और अभ्यास प्रदर्शित हुआ। इन स्पर्धाओं में हरियाणा, राजस्थान, चोटीपुरा, मथुरा, नई दिल्ली और भोपाल सहित 09 परिसर शामिल हैं। समूह नृत्य की प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया । एकक संस्कृत गायन की स्पर्धा में गायन कौशल के साथ-साथ संस्कृत भाषा के शुद्ध उच्चारण से सभी श्रोतागण अचंभित हुए । उक्त प्रतियोगिताओं के साथ साथ दूसरे दिन लगभग 16 प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ।