सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से भारतीय युवा कांग्रेस के प्रमुख कार्यक्रम ‘यंग इंडिया के बोल’ 5वें सीजन का भोपाल मे शुभारंभ किया ।
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस लगातार देश के युवाओं के मुद्दों पर संघर्ष करती आ रही है। देश में युवाओं के हालात कैसे बदलें, उनकी समस्याओं को कैसे हल किया जाए, हम उसके लिए कई तरह के रचनात्मक प्रोग्राम भी करते रहे हैं। ’यंग इंडिया के बोल’ देश भर के नौजवानों को अपना पक्ष रखने और हमारे साथ जुड़ने का एक मंच है। इस मंच में युवा बेरोजगारी के खिलाफ अपनी बात रखेंगे जिस प्रकार आज देश में युवाओं की बातों को दबाया जाता है, उनके अधिकारों को छीना जाता है। युवा कांग्रेस यंग इंडिया के बोल के माध्यम से उन युवाओं को अपनी बात रखने और अपने हक अधिकार को मांगने का एक जरिया बनने का काम कर रही है।
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन अभिज्ञान शुक्ला ने यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि ‘इन भयावह घटनाओं ने भारतीय युवा कांग्रेस को प्रेरित किया है कि वह देश के युवाओं को भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष में शामिल करे। इसी विचार के तहत ‘यंग इंडिया के बोल’ नामक प्रवक्ता प्रतिभा खोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस वर्ष ‘यंग इंडिया के बोल’ के 5वें सीजन का मुख्य फोकस भाजपा सरकार की नशे की समस्या और बेरोजगारी से निपटने में पूर्ण विफलता पर होगा। यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अभियान ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य युवाओं, छात्रों, जमीनी कार्यकर्ताओं और राजनीति के प्रति उत्साही लोगों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी आवाज उठाएं और इस गैरजिम्मेदार सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं।’ उन्होंने बताया, ‘इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया ‘With IYC App’ के माध्यम से शुरू हो गई है । इच्छुक प्रतिभागियों को इन दोनों मुद्दों पर अपने वीडियो प्रस्तुत करने होंगे। इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आमंत्रित किया जाएगा, और उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें पार्टी के विचारों को प्रासंगिक मुद्दों पर व्यक्त करने का मौका भी मिलेगा ।
भोपाल जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि इस वर्ष यह कार्यक्रम हमारे देश के सामने खड़ी दो सबसे गंभीर और चिंताजनक समस्याओं पर केंद्रित होगा – बेरोजगारी की चौंकाने वाली वृद्धि और नशे की अनियंत्रित समस्या, जो भारत के युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को गहराई से प्रभावित कर रही हैं, “बेरोजगारी और नशे की विकराल समस्या हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रही है। इन समस्याओं का प्रकोप युवाओं के जीवन को प्रभावित कर रहा है और संपूर्ण समाज के विकास को बाधित कर रहा है। हमें इन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
#युवा_कांग्रेस #यंग_इंडिया_के_बोल #सीज़न5 #राजनीति #युवा_नेता