भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ थाना इलाके में बीती देर रात युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर कारणो की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूरज प्रकाश पुत्र रामस्वरूप (18) नीलगिरी कॉलोनी में रहता था। बीती रात उसने अपने घर में रखा जहीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिवार वालो को हादसे का पता चला ओर उन्होने उसे तुरंत ही इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर तक चले उपचार के बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहॉ से बाद मे शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महतया के कारणो का खुलासा नही हो सका है। जिसकी जांच की जा रही है।