जबलपुर, । रांझी थानांतर्गत कल शाम व्हीकल रोड स्थित केन्द्रीय विद्यालय के समीप ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एवं उसके पुत्र को भतीजे व उसके दो साथियों ने रोक कर धोखाधड़ी का केस वापस लेने की बात को लेकर विवाद कर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के पुत्र की जांघ में नुकीली चीज से हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। आरोपियों पर धारा २९४, ३२३, ३४१, १९५ए, ५०६, ३४ का मामला दर्ज कर तलाश जारी है। रांझी पुलिस ने बताया कि जेपी नगर अधारताल निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी बलवीर सिंह कल शाम ५.३० बजे ट्रक के लिए डीजल लेने अपने लड़के हरविंदर सिंह के साथ स्कूटी से जा रहे थे।
तभी सेंट्रल स्कूल के पास उसके भाई का लड़का हरलीन सिंह अपने दो साथियों को लेकर आया और रास्ता रोक कर ४२० के केश में राजीनामा करने बोला। बलवीर के मना करने पर हरलीन ने हरविंदर सिंह की जांघ में नुकीली चीज से हमला कर दिया।