शिल्पा राव इस समय बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं। उनके लिए जमशेदपुर की मिडिल क्लास फैमिली से निकलकर मुंबई तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने इस सफर को पूरा किया और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। शिल्पा ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटिड हो चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड से लेकर ग्लोबल इंडियन म्यूजिक एकेडमी अवॉर्ड्स तक अपने नाम कर रखा है। शिल्पा ने हाल ही में  खास बातचीत की और कहा कि मुंबई जाकर पता चला कि काम में दम है तो इज्जत मिलेगी। उन्होंने बॉलीवुड में 15 साल की जर्नी पूरी कर ली है और वे इसका श्रेय शंकर महादेवन को देती हैं।