नई दिल्ली  ।  कुछ समय पहले कंपनी टाटा ने माइक्रो एसयूवी कार टाटा पंच  लॉन्च की थी। कंपनी ने इस कार को 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। अब खबर है कि टाटा पंच को डीजल  इंजन के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग भी कंपनी कर रही है।

इस कार के डीजल वेरियंट को पुणे में टेस्टिग के दौरान देखा गया है। कंपनी डीजल वेरियंट कब लॉन्च करेगी इस बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पेट्रोल के साथ डीजल वेरियंट का ऑप्शन ग्राहकों को चुनने का विकल्प जरूर मिलेगा। डीजल इंजन वेरियंट का माइलेज भी पेट्रोल इंजन की अपेक्षा बेहतर हो सकता है।

टाटा पंच   कंपनी की अल्फा  प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है और इसी पर टाटा अल्टाज प्रीमियम हैचबैक भी बनी थी। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85बीएचपी तक की पावर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि टाटा पंच मैनुअल ट्रांसमिशन की माइलेज 18.97 केएमपीएल और एएमटी ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स की माइलेज 18.82 केएमपीएल तक की होगी और यह अराय सर्टिफाइड है। बता दें ‎कि  टाटा पंच कार को भारतीय ग्राहकों ने खूब पसंद किया और पंच कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट कर रही है।