सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: यूएस ओपन 2024 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब वर्ल्ड नंबर-1 महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक क्वार्टर फाइनल में हार गईं। अमेरिका की छठी सीड जेसिका पेगुला ने स्वियातेक को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला 1 घंटे 28 मिनट तक चला। वहीं, मेंस सिंगल्स में इटली के जैनिक सिनर ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को 6-2, 1-6, 6-1, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला 2 घंटे 29 मिनट तक चला।

सिनर का सामना जैक ड्रॉपर से

जैनिक सिनर अब सेमीफाइनल में अमेरिका के 25वीं सीड जैक ड्रॉपर से भिड़ेंगे। ड्रॉपर ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मैनुअर को 6-3, 7-5, 6-2 से हराकर टॉप-4 में जगह बनाई। वहीं, महिला वर्ग में जेसिका पेगुला का सेमीफाइनल मुकाबला चेक रिपब्लिक की करोलिना मुचोवा से होगा। मुचोवा ने ब्राजील की बीअत्रिज हैडाड माया को 6-1, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

आज नवारो और सबालेंका के बीच सेमीफाइनल

यूएस ओपन में आज अमेरिकी टेनिस स्टार एमा नवारो और बेलारूस की एरिना सबालेंका के बीच विमेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल खेला जाएगा। नवारो ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन की पाउला बेडोसा को 6-2, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। दूसरी ओर, सबालेंका ने चीन की झेंग किनवेन को 6-1, 6-2 से मात दी थी।

मेंस सिंगल्स में फ्रिट्ज और टियाफो का सेमीफाइनल मुकाबला

मेंस सिंगल्स का एक और सेमीफाइनल मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच होगा, जहां टेलरी फ्रिट्ज और फ्रांसिस टियाफो आमने-सामने होंगे। फ्रिट्ज ने क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराया था, जबकि टियाफो के मुकाबले में बुल्गारिया के ग्रिगॉर दिमित्रोव चौथे सेट के दौरान चोट के कारण हट गए थे।

यूएस ओपन का यह रोमांचक चरण दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है, जहां टॉप खिलाड़ी फाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष करेंगे।